पारू विधानसभा मे महागठबंधन अगर कॉग्रेस से ई. संजीव सिंह को उम्मीदवार बनाया तो जीत निश्चित है : अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमर पांडेय

0
2895

मुजफ्फरपुर : बिहार मे विधानसभा चुनाव का सुरूर शुरू हो गया है लगभग सभी दल के प्रत्याशी किसी न किसी तरह जनता को रिझाने मे लग गए हैं यैसे मे जनता भी उम्मीदवारों को परखना शुरू कर दिया है न्यूज़ बिहार की रिपोर्टस ने पारू विधानसभा के जमीनी हकीकत को भांपने का प्रयास किया। बता दें कि सभी दलों की गहन छान बिन चल रही है क्षेत्र से गोपनीय रिपोर्ट मंगवाई जा रही है पारू विधानसभा मे पटवन की सुविधा से परेशान किसान, स्वास्थ्य को लेकर निराश यहां की महिलाएं, तथा क्षेत्र की बड़ी सख्या मे रोजगार न मिलने से निराश युवा बदलाव चाहते हैं लोगों का कहना है कि महागठबंधन के राजद अपनी जिद छोड़ कर कांग्रेस से सालों साल से क्षेत्र की सेवा मे लगे भूमिहार समाज के बेटा युवा नेता ई संजीव सिंह को उमीदवार बनाती है तो जीत निश्चित है

जानकारी के मुताबिक 2015 , 2010 , 2005 तीन बार से अशोक कुमार सिंह भाजपा से जीत रहे हैं जो राजपूत जाति से आते हैं जिनका आबादी वहां केवल 9 हज़ार वोट् है जबकि भूमिहार का 63000 वोट है जो अशोक सिंह को वोट देता है अगर कांग्रेस राजद गठबंधन से कांग्रेस ई संजीव सिंह को टिकट देगा तो भूमिहार ब्राह्मण यादव मुस्लिम सबका वोट मिलेगा और पारू सीट आसानी से ई संजीव सिंह के जीतने का संभावना है

2015 चुनाव मे राजद के उम्मीवार शंकर यादव ने 26000 से हार कर यह साबित कर दिया था कि पारू की यह सीट कांग्रेस महागठबंधन मे कोई भूमिहार उम्मीवार ही जीत सकता है
ई. संजीव सिंह बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हैं साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष बिहार कांग्रेस सोशल मीडिया के हैं मुजफ्फरपुर जिला से एकमात्र एआईआईसीसी सदस्य हैं ई. संजीव सिंह इसके पूर्व मे बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं इनके पिता मुजफ्फरपुर के एक बड़ा डॉक्टर हैं तथा मुजफ्फरपुर मे एक निजी अस्पताल है जहां गरीब कमजोर लोगों के सेवा मे खुद संजीव सिंह ततपर रहते हैं कांटी विधान सभा मे भी ई संजीव सिंह का बहुत ही बढ़िया मजबूत पकड़ है भूमिहार 75000 है मुस्लिम 43000 हैं यादव 32000 हैं कांटी के वर्तमान विधायक ने अपना एक दूसरा विकल्प विधान सभा क्षेत्र के रूप मे चुन लिया है नए क्षेत्र मे तैयारी शुरू कर दिया है यैसे मे महागठबंधन कांटी से भी ई सजीव सिंह को टिकट दिया तो चुनाव जीतने का सम्भावना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here